वह वह दिन जब मैं
बिछुड़ रही थी तुमसे
याद ना होगा तुमको
कैसा मातम मना रहा था
आकाश मेरी जुदाई पर
हवाओं का तेज बवंडर
एक तूफान बनकर
बार-बार आ रहा था
कंपकंपा रही थी हवा
सांय-सांय का आलाप लिए
आँसूओं में भीगी बैठी थी
तुम पत्थर बन लेटे थे
ना अफ़सोस था तुम्हें
मेरी जुदाई पर
ना माथे पर थी
शिकन की लकीर तुम्हारे
मेरी जुदाई पर
बिछुड़ रही थी तुमसे
याद ना होगा तुमको
कैसा मातम मना रहा था
आकाश मेरी जुदाई पर
हवाओं का तेज बवंडर
एक तूफान बनकर
बार-बार आ रहा था
कंपकंपा रही थी हवा
सांय-सांय का आलाप लिए
आँसूओं में भीगी बैठी थी
तुम पत्थर बन लेटे थे
ना अफ़सोस था तुम्हें
मेरी जुदाई पर
ना माथे पर थी
शिकन की लकीर तुम्हारे
मेरी जुदाई पर
No comments:
Post a Comment