वक़्त की तदबीर थी
रूप का सुदूर था
मोहब्बत की राह में
कभी हम मिले थे
गिला नहीं इस बात का
की -
हम कभी मिले थे
गिला इस बात का
मिलकर बिछुड़ गए थे
पिरो लिया वक्त को आंसूयों ने
अलफाजों को रख होंठों तक सीमित
जज़बातों का खात्मा करके
मौत के समीप ला पटका मुझको
कैसी है यह वक़्त की तदबीर
उड़ा ले चली मुझको यहाँ से !
रूप का सुदूर था
मोहब्बत की राह में
कभी हम मिले थे
गिला नहीं इस बात का
की -
हम कभी मिले थे
गिला इस बात का
मिलकर बिछुड़ गए थे
पिरो लिया वक्त को आंसूयों ने
अलफाजों को रख होंठों तक सीमित
जज़बातों का खात्मा करके
मौत के समीप ला पटका मुझको
कैसी है यह वक़्त की तदबीर
उड़ा ले चली मुझको यहाँ से !
No comments:
Post a Comment